हेलो दोस्तों क्या आप जानते हैं ई-रूपी क्या है और कैसे काम करता है? अगर नहीं तोह आप सही वेबसाइट पर आये है.
इस लेख में आप ई-रूपी क्या है? ई-रूपी के फायदे क्या हैं? ई-रूपी कैसे काम करता है? इत्यादि के बारे में जानेंगे. तो चलिए आगे बढ़ते हैं बिना किसी देरी के और जानते हैं e-RUPI के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में. देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 02 अगस्त, 2021 को डिजिटल भुगतान करने के लिए एक Cashless और Contactless साधन, डिजिटल भुगतान समाधान e-RUPI लॉन्च किया।
श्री नरेंद्र मोदी जी ने e-RUPI लॉन्च करके देश में Digital Transaction में Direct Benefit Transfer (DBT) को और अधिक प्रभावशाली बनाने और भारत को डिजिटल शासन को एक नया आयाम देने में बहुत बड़ा रोल अदा करने जा रहा है. e-RUPI वाउचर के माध्यम से भारत डिजिटल क्षेत्र में ओर अधिक प्रभावशाली बन जायेगा।
ई-रूपी क्या है? (What is e-RUPI in Hindi)
ई-रूपी एक तरह का डिजिटल वाउचर है जिसे आप अपने फोन पर SMS या QR Code के रूप में प्राप्त करते है. यह एक प्रीपेड वाउचर है जिसका भुगतान किसी भी govt से approved center पर किया जा सकता है.
गवर्नमेंट की तरफ से जितने भी स्कीम आते हैं जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना है इस तरीके के ऐसे स्कीम है जिसका डायरेक्ट बेनिफिट आपके बैंक अकाउंट पर मिलता है. जैसे कि कोई भी स्कीम के तहत अगर आपको ₹1000 मिलना है तो गारमेंट क्या करती है वह आपके बैंक अकाउंट में ₹1000 क्रेडिट कर देती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ई-रूपी के लांच होने के बाद अब आपके अकाउंट पर पैसा नहीं क्रेडिट किया जाएगा जो रुपया डायरेक्ट अकाउंट में मिलता था.अब नहीं मिलेगा। अब आपको उनके जगह पर इ-रूपी इशू किया जायेगा।
सिंपल भाषा में बोला जाये तोह तो आप को गवर्नमेंट का जो भी फायदा अकाउंट पर मिलता था पैसा क्रेडिट होता था आपके अकाउंट पर अब वह नहीं होगा अब वह आपको e-RUPI voucher के फॉर्म में दिया जाएगा।
e-RUPI किसके द्वारा विकसित किया गया है?
ई-रूपी को National Payment Corporation of India (NPCI) द्वारा इसके UPI प्लेटफार्म पर develop किया गया है. इसे develop करने में Department of Financial Services, Ministry of Health and Family Welfare और National Health Authority से सहयोग लिया गया है.
ई-रूपी के फायदे:
आइए जानते हैं ई-रूपी से मिलने वाले लाभ के बारे में. ई-रूपी के इस्तेमाल से होने वाले फायदे के बारे में।
यह एक कैश लेस और डिजिटल पेमेंट सिस्टम है जो SMS या एक QR code के रूप में लाभार्थी को प्राप्त होगा।
इसका खास बात यह है कि भुगतान करने के लिए बैंक खाता या कार्ड या डिजिटल पेमेंट एप की जरूरत नहीं होगी यानी जब तक वाउचर आपके मोबाइल में है वह आपका है उसके लिए एक निश्चित अवधि होगी जिसके अंदर आपको इस बाउचर को खर्च करना पड़ेगा।
कुछ ही मिनटों में आसानी भुगतान हो जाएगा। लाभार्थी को अपनी personal जानकारी शेयर करने की जरुरत नहीं है. इसलिए उनकी गोपनीयता बरकरार रहती है.इसका फायदा भारत के कई सरकारी योजना में उठाया जा सकता है।
ई-रूपी कैसे काम करता है? – How does e-RUPI work in Hindi
ई-रूपी के काम करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:
- सबसे पहले सरकार एक e-RUPI वाउचर को जारी करेगा जिसकी अवधि 6 महीनो की होगी।
- जितनी रकम होगी वो किसी सरकारी बैंक के खातो में ब्लॉक कर दी जाएगी।
- अब e-RUPI वाउचर लाभार्थी के फोन पर SMS या App के जरिए QR code या दोनों के रूप में प्राप्त होगा.
- इसके बाद लाभार्थी किसी अस्पताल या shop पर जाएगा जहा यह वाउचर( e-RUPI) को accept करता हो.
- अब QR code या SMS दिखाने पर वो इसे system के माध्यम से e-RUPI वाउचर को स्कैन करेंगा।
- इसके बाद लाभार्थी को अपने मोबाइल फोन पर एक OTP मिलेगा।
- इस OTP को बताने पर धनराशि सरकार के खाते से निकलकर अस्पताल या merchant के खाते में ट्रांसफर हो जाएगी.
- कुछ ही मिनटों में आसानी भुगतान हो जाता है।
- इसका इस्तेमाल केवल एक बार होगा. अगर लाभार्थी पूरी धनराशि का इस्तेमाल नहीं करता है तो शेष बची धनराशि सरकार एक खाते में ही रह जाएगी.
- अगर इस e-RUPI का इस्तेमाल 6 महीने में तक नहीं होता है तो यह expire हो जाएगा और धनराशि सरकार के खाते में unblock हो जाएगी.
इस पूरी प्रक्रिया के दौरान अपने देखा होगा की कही भी लाभार्थी का बैंक खाता या कार्ड का इस्तेमाल नहीं हुआ है। इससे आपकी पर्सनल जानकारी शेयर नहीं होती है और गोपनीयता बरकरार रहती है।
अन्य पढ़े:
निष्कर्ष :
यह आर्टिकल ई-रूपी क्या है, e-RUPI in Hindi को अपने फॅमिली और दोस्तों के साथ ज़रूर Share कीजिये और आशा करता हूँ की इस लेख से आपको जानकारी पूरी मिल गया होगा। आपके पास हमारे लिए कोई प्रश्न हो, तो उसे Comment मे लिखकर हमें बताए।