स्टॉक मार्केट क्या है? | What is Stock Market in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे है की स्टॉक मार्केट क्या है? Stock Market kya hai in Hindi और शेयर बाजार में पैसा कैसे लगते है। आज भी भारत में लोग Stock Market में पैसा लगाने से डरते है क्योकि उन्हें अभी भी लागता है की शेयर बाजार एक जुआ है।
लोगो को शेयर बाजार का पूरा ज्ञान नहीं है। कुछ ही लोग है जो शेयर बाजार का ज्ञान रखते है और आज वे लोग इनसे लाभ उठा रहे है। अधूरा ज्ञान होना पूरा ज्ञान होने से ज्यादा खतरनाक होता है इसीलिए शेयर बाजार में आने से पेहले अच्छे से इनके बार में जान ले. लोगो को तोह बेसिक जानकारी भी नहीं है स्टॉक मार्किट के बारे में।
आज इस लेख के माध्यम से स्टॉक मर्कटे की जानकारी देने की कोशिश करेंगे। बने रही हमारे साथ इस लेख को पढ़कर मजा आने वाला है।

सभी के मन में पैसा कमाने की इच्छा होता ही है। लेकिन लोग जल्दी पैसा कमाने के चकर में स्टॉक मर्कटे में कूद जाते है और loss कर बैठते है और शेयर बाजार हो ही कोसते है की ये जुवा है।
सबसे पहल स्टॉक मर्कटे को learn करे फिर earn करे। बाइक चलने से पहले आप उसे सीखते है फिर उसको आप चलते है की नहीं। ठीक उसकी तरह आपको पहले सीखना होगा की शेयर बाजार काम कैसे करता है।

शुरू में पहले स्टॉक मार्केट क्या है? What is Stock Market in Hindi. स्टॉक मार्किट में पैसे कैसे लगाए जैसे सवाल का जवाब होना और इसके पहलुओं को समझना बहुत महत्वपूर्ण है।

स्टॉक मार्केट क्या है?

जिस तरह से बाजार या मंडी होता है जहा buyer और seller एक जगह आते है और सामानो की खरीद बिक्री करते है ठीक उसी प्रकार स्टॉक मार्किट में शेयर यानि किसी company का हिस्सा boy और sell करते है।
यह कंपनी BSE और NSE जिसे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होती है।
एक आम आदमी भी भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में listed कंपनी की शेयर खरीद कर उस कंपनी का शेयर होल्डर बन सकता है।

शेयर बाजार में पैसा कैसे लगाते है ?

सबसे पहले आपको एक ब्रोकर firm से डीमेट अकाउंट खुलवाना पड़ता है। फिर आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीद और बिक्री कर सकते है. डीमेट अकाउंट में पैसे डिपोसिट करना होता है और आप उसस पैसे से जब आपको लगेगा की शेयर का भाव कम हो गया है तोह उसे आप खरीद कर महंगे दाम में बेच सकते है।
एक टर्मिनल होता है जिस ब्रोकर से आप डीमैट अकाउंट खुलवाते है वो आपको यह सुविधा देते है।
उस टर्मिनल में शेयर का भाव दीखता है. शेयर का भाव ऊपर निचे होता रहता है। आप चाहे तोह निवेश कर सकते है या शेम डे में buy और sell कर सकते है.

Stock Market में ज्यादातर लोग सिर्फ इसीलिए पैसा इन्वेस्ट करते हैं ताकि उन्हें फ्यूचर में ज्यादा से ज्यादा Return मिल सके.

भारत में 2 प्रकार की मार्केट हैं:

  • Primary Market (प्राइमरी मार्केट )
  • Secondary Market (सेकेंडरी मार्केट )

लेकिन शेयर मार्केट को समझना इतना आसान नहीं है इसमें बहुत सारी Basic Terms आपको पता होनी चाहिए जैसे: SEBI यानी Security and Exchange board of India जिसका बहुत बड़ा रोल होता है शेयर मार्केट में.

अगले लेख में हम SEBI यानी Security and Exchange board of India क्या है, और इसके कार्य क्या है की चर्चा करेंगे।

अन्य पढ़े:

डिस्क्लेमर :

इसमें निहित जानकारी प्रकृति में सामान्य है और केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। यहां कुछ भी निवेश या वित्तीय या कराधान सलाह के रूप में नहीं किया जाना चाहिए और न ही किसी वित्तीय उत्पाद के लिए निमंत्रण या आग्रह या विज्ञापन के रूप में माना जाना चाहिए।

निष्कर्ष:

शेयर मार्केट एक interesting subject है उम्मीद करता हूँ कि अपने इस ब्लॉग पोस्ट, स्टॉक मार्केट क्या है? What is Stock Market in Hindi के द्वारा आप स्टॉक मार्केट की बेसिक जानकारी सरल भाषा में पहुँचाने में सफल रहा हूँ, अगर आपको मेरे द्वारा दी गई स्टॉक मार्केट क्या है? की जानकारी पसंद आई है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Rate this post

Leave a Comment